2nd Test, Day 2: Pant, Iyer slam counter-attacking fifties, leave India on the verge of taking lead (Image Source: IANS)
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट में दूसरे सत्र के अंत में भारत को बढ़त लेने के कगार पर पहुंचा दिया है। चाय तक भारत 226/4 पर है और बांग्लादेश सिर्फ एक रन से पीछे है।
हालांकि बांग्लादेश ने विराट कोहली को जल्दी आउट कर अच्छी शुरूआत की, लेकिन पंत और अय्यर ने 132 रन की अटूट साझेदारी के साथ एक कठिन पिच पर शानदार बल्लेबाजी की। इस सत्र में 5.6 की रन रेट से स्कोर बने।
पंत ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर आक्रमण करने के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की और नाबाद 86 रन बनाकर उन्हें दबाव में ला दिया। दूसरी ओर, अय्यर ने नाबाद 58 रन बनाकर अपने शानदार शॉट लगाए।