भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पुणे में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में टिम साउदी (Tim Southee) की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने पूरी तरह से निराश किया। रोहित 0(9) के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक 11 ओवर में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए है और वो न्यूज़ीलैंड के द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 243 रन पीछे है। स्टंप्स के समय शुभमन गिल 10(32) और यशस्वी जायसवाल 6(25) रन बनाकर खेल रहे थे।
पारी का तीसरा ओवर करने आये अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज साउदी ने आखिरी गेंद गुड लेंथ पर मिडिल और ऑफ स्टंप की ओर डाली। गेंद टप्पा पड़ने के बाद बाहर निकली। रोहित ने इस गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन लाइन पूरी तरह मिस कर गए और क्लीन बोल्ड हो गए। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी रोहित को साउदी ने आउट किया था।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) October 24, 2024