साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 5 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) इस मैच में कुछ रिकॉर्ड बना सकते है। वो अगर इस इस मैच में 6 विकेट ले लेते है तो साउथ अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 विकेट का आंकड़ा छूने वाले छठवें गेंदबाज बन जाएंगे।
इसके अलावा दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अगर श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट हासिल कर लेते है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन जाएगा। 29 साल के रबाडा ने अभी तक 67 मैच खेले है और 21.53 की औसत से 316 विकेट अपने नाम किये है।
साउथ अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक शॉन पोलक(414 मैचों में 823 विकेट), डेल स्टेन (263 मैचों में 697 विकेट), मखाया एंटिनी (283 मैचों में 661 विकेट), एलन डोनाल्ड (236 मैचों में 602 विकेट) और जैक कैलिस (513 मैचों में 572 विकेट) 550 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके है। वहीं रबाडा के नाम इस समय 233 मैचों में 544 विकेट दर्ज है।