Advertisement

2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ रबाडा इतिहास रचने की दहलीज पर, बना सकते है ये दो बड़े महारिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बना सकते है।

Advertisement
2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ रबाडा इतिहास रचने की दहलीज पर, बना सकते है ये दो बड़े महारिकॉर्ड
2nd Test: श्रीलंका के खिलाफ रबाडा इतिहास रचने की दहलीज पर, बना सकते है ये दो बड़े महारिकॉर्ड (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 04, 2024 • 10:14 PM

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 5 दिसंबर से खेला जाएगा। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) इस मैच में कुछ रिकॉर्ड बना सकते है। वो अगर इस इस मैच में 6 विकेट ले लेते है तो साउथ अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 विकेट का आंकड़ा छूने वाले छठवें गेंदबाज बन जाएंगे।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 04, 2024 • 10:14 PM

इसके अलावा दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अगर श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट हासिल कर लेते है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन जाएगा। 29 साल के रबाडा ने अभी तक 67 मैच खेले है और 21.53 की औसत से 316 विकेट अपने नाम किये है। 

Trending

साउथ अफ्रीका की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक शॉन पोलक(414 मैचों में 823 विकेट), डेल स्टेन (263 मैचों में 697 विकेट), मखाया एंटिनी (283 मैचों में 661 विकेट), एलन डोनाल्ड (236 मैचों में 602 विकेट) और जैक कैलिस (513 मैचों में 572 विकेट) 550 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके है। वहीं रबाडा के नाम इस समय 233 मैचों में 544 विकेट दर्ज है। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रबाडा के नाम 30 मैचों में 140 विकेट दर्ज है। वो 150 विकेट लेने का कारनामा करने से मात्र 10 विकेट दूर है और श्रीलंका के खिलाफ वो ये कर सकते है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वो 150 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन सकते है। WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर रविचंद्रन अश्विन है। उनके नाम 40 मैचों में 194 विकेट दर्ज है। दूसरे स्थान पर नाथन लियोन है जिन्होंने 44 मैचों में 189 विकेट हासिल किये है। 

तीसरे स्थान पर पैट कमिंस है उन्होंने 43 मैचों में 143 विकेट अपनी झोली में डालें है। चौथे स्थान पर मिचेल स्टार्क है उन्होंने 39 मैच में 150 विकेट लिए है। अगर रबाडा श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट ले लेते है तो 5वें स्थान पर आ  जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा में खेला जाएगा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), रयान रिकेलटन, डेन पैटरसन, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा। 

Advertisement

Advertisement