2nd Test: लाहिरू कुमारा ने दिखाया अपना कहर, खतरनाक गेंद डालते हुए तोड़ डाला रबाडा का बल्ला, देखें Video
गकेबरहा के सेंट जॉर्ज ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा बल्लेबाजी करने आये तो श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा ने अपनी गेंद से उनका बल्ला तोड़ दिया।
गकेबरहा के सेंट जॉर्ज ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) बल्लेबाजी करने आये तो श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) ने अपनी गेंद से उनका बल्ला तोड़ दिया।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी का 90वां ओवर लाहिरू कुमारा आये। उन्होंने चौथी गेंद 137 किमी/घंटा की गति से ऑफ स्टंप के बाहर बैक-ऑफ-ए-लेंथ डाली।गेंद अचानक उछली, जिससे रबाडा हैरान हो गए जब उन्होंने उससे की कोशिश की, तो गेंद उनके बैट के ऊपरी हिस्से पर जा टकराई और उनका बल्ला हैंडल के पास से टूट गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा बल्ला मंगाया तब तब थोड़ी देर के लिए मैच रूका रहा। रबाडा इस मैच में 40 गेंद में 5 चौको की मदद से 23 रन बनाकर असिथा फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड हो गए।
Trending
— Pandit Pranoob (@pranoob76889) December 6, 2024
साउथ अफ्रीका की पहली पारी की बात करें तो वो दूसरे दिन 103.4 ओवर में 358 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 105(133)* रन काइल वेरिन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा रयान रिकेलटन ने 101(250) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 109 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लाहिरू कुमारा ने श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट विश्व फर्नांडो और एक विकेट प्रभात जयसूर्या लेने में सफल रहे।
वहीं दूसरे दिन टी ब्रेक तक श्रीलंका पहली पारी में 33 ओवर में एक विकेट खोकर 103 रन बना चुकी हैं। पथुम निसांका 41(101) और दिनेश चांदीमल 29(55) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, दिनेश चांदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, डेन पैटर्सन।