गकेबरहा के सेंट जॉर्ज ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) बल्लेबाजी करने आये तो श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) ने अपनी गेंद से उनका बल्ला तोड़ दिया।
साउथ अफ्रीका की पहली पारी का 90वां ओवर लाहिरू कुमारा आये। उन्होंने चौथी गेंद 137 किमी/घंटा की गति से ऑफ स्टंप के बाहर बैक-ऑफ-ए-लेंथ डाली।गेंद अचानक उछली, जिससे रबाडा हैरान हो गए जब उन्होंने उससे की कोशिश की, तो गेंद उनके बैट के ऊपरी हिस्से पर जा टकराई और उनका बल्ला हैंडल के पास से टूट गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा बल्ला मंगाया तब तब थोड़ी देर के लिए मैच रूका रहा। रबाडा इस मैच में 40 गेंद में 5 चौको की मदद से 23 रन बनाकर असिथा फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड हो गए।
— Pandit Pranoob (@pranoob76889) December 6, 2024
साउथ अफ्रीका की पहली पारी की बात करें तो वो दूसरे दिन 103.4 ओवर में 358 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 105(133)* रन काइल वेरिन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा रयान रिकेलटन ने 101(250) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 109 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लाहिरू कुमारा ने श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। असिथा फर्नांडो ने 3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट विश्व फर्नांडो और एक विकेट प्रभात जयसूर्या लेने में सफल रहे।