वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में 14 ओवर में एक विकेट खोकर 43 रन बना लिए है। उन्हें अभी मैच जीतने के लिए 220 रन की जरुरत है। प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दूसरी पारी में लंच ब्रेक के समय वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 39 गेंद में 2 चौको की मदद से 17 रन बनाकर खेल रहे थे। कीसी कार्टी ने 32 गेंद में 3 चौको की मदद से 15 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए है। मिकाइल लुइस 16 गेंद में एक चौके की मदद से 4 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका 80.4 ओवर में 246 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल वेरिन ने बनाये। उन्होंने 78 गेंद में 8 चौको की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एडेन मार्करम ने 108 गंद में 6 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मुल्डर ने 66 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। टोनी डी जॉर्जी ने 72 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली।