NZ vs ZIM 2nd Test Highlights: बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को पारी और 359 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है। डेब्यूटेंट ज़ैकरी फॉल्क्स ने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी ने 7 विकेट चटकाए। इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली।
गुरुवार, 7 अगस्त से शुरू हुए दूसरे और आखिरी टेस्ट में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन मैट हेनरी (5/40) और ज़ैकरी फॉल्क्स (4/38) की धारदार गेंदबाज़ी के सामने पहली पारी में 125 रन ही बना सका। ज़िम्बाब्वे के लिए पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर (44) और तफदज़वा त्सिगा (33*) ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
New Zealand, just too good for Zimbabwe
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) August 9, 2025
Their Biggest ever win in test cricket history!
More https://t.co/kWz4BU2iVa pic.twitter.com/OHOD8jRJqR
इसके जवाब में न्यूज़ीलैंड ने दूसरे दिन बल्लेबाज़ी में पूरी तरह दबदबा बनाया। डेवोन कॉनवे (153), हेनरी निकोल्स (150*), और रचिन रविंद्र (165*) की शानदार पारियों की बदौलत मेहमान टीम ने 601/3 पर पारी घोषित कर 476 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली। दूसरे दिन कॉनवे, निकोल्स और रविंद्र ने शतक जड़े और ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों को पूरी तरह पस्त कर दिया।