Team India के वो 3 खिलाड़ी जो T20I में पूरे कर सकते हैं अपने 100 विकेट, एक ऑलराउंडर भी है लिस्ट में (Image Source: Google)
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में आज तक कोई भी खिलाड़ी 100 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सका, लेकिन मंगलवार, 9 सितंबर से संयु्क्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के दौरान देश के तीन खिलाड़ी ये रिकॉर्ड बना सकते हैं। बता दें कि इस लिस्ट में एक ऑलराउंडर भी शामिल है।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
26 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इस लिस्ट में पहले नंबर हैं, क्योंकि उन्हें टी20I में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ और सिर्फ 1 विकेट की दरकार है। बता दें कि अर्शदीप देश के लिए अब तक 63 टी20 मुकाबले खेले चुके हैं जिसमें उन्होंने 99 विकेट झटके। वो टी20 एशिया कप 2025 के दौरान इतिहास रचते हुए भारत के लिए 100 टी20 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन सकते हैं।