आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trohy 2025) का फाइनल रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन कीवी खिलाड़ियों के बारे में जो कि भारत के खिलाफ फाइनल मैच में दमदार प्रदर्शन देकर न्यूजीलैंड को ये खिताब जीता सकते हैं।
रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra)
न्यूजीलैंड के यंग ऑलराउंडर रचिन रविंद्र हमारी लिस्ट में टॉप पर हैं। 25 साल के इस कीवी ऑलराउंडर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिर्फ 3 मैच खेलकर 2 शतक जड़े हैं। आपको बता दें कि वो टूर्नामेंट में 75.33 की औसत से 226 रन जड़ चुके हैं। इतना ही नहीं, रचिन रविंद्र स्पिन गेंदबाज़ी की भी काबिलियत रखते हैं और ऐसे में ये साफ है कि वो दुबई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर भारतीय बैटर्स को भी परेशान कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि रचिन को मिस्टर आईसीसी कहा जाने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो आईसीसी के ODI इवेंट में पांच शतक जड़े चुके हैं। यही वजह है वो हमारी लिस्ट में टॉप पर हैं।