आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड ODI में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गौरतलब है कि हमने इस लिस्ट में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया है जो मौजूदा समय में अपने देश के लिए खेल रहे हैं।
5. शुभमन गिल (Shubman Gill)
टीम इंडिया के 'प्रिंस' शुभमन गिल इस खास लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। इस 25 साल के बल्लेबाज़ का बैट कीवी टीम के खिलाफ खूब गरजा है और उन्होंने 11 मैचों में 74 की औसत रखते हुए न्यूजीलैंड के सामने ODI में 592 रन ठोके हैं। ये भी जान लीजिए कि इस दौरान गिल ने 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी ठोकी है।