Advertisement

3 खिलाड़ी जिन पर रहेगी हार्दिक पांड्या की निगाहें, GT की टीम में हो सकते हैं शामिल

आईपीएल मिनी ऑक्शन काफी करीब है। गुजरात टाइटंस ऑक्शन में कुछ बढ़िया खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है।

Advertisement
Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन पर रहेगी हार्दिक द कैप्टन की निगाहें, GT की टीम में हो सकते हैं शामिल
Cricket Image for 3 खिलाड़ी जिन पर रहेगी हार्दिक द कैप्टन की निगाहें, GT की टीम में हो सकते हैं शामिल (Hardik Pandya)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 20, 2022 • 05:41 PM

IPL MINI Auction: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में चैंपियन का खिताब जीता। आगामी सीजन में वह डिफेंडिंग चैंपियन रहेंगें। मिनी ऑक्शन से पहले GT ने 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जिन पर कैप्टन हार्दिक की निगाहें रहेंगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 20, 2022 • 05:41 PM

Trending

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) – गुजरात टाइटंस शाकिब अल हसन को अपनी टीम में शामिल करके अपनी टीम को और भी स्ट्रांग कर सकती है। उनके पास राशिद खान और राहुल तेवतिया के रूप में पहले ही दो स्पिन ऑल राउंडर हैं, लेकिन तेवतिया की गेंदबाजी बहुत कारगर नहीं रही है। शाकिब ऐसे खिलाड़ी हैं जो बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों से ही योगदान कर सकते हैं। यही वजह है शाकिब गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा विकल्प है।

जेसन होल्डर (Jason Holder) – हार्दिक की निगाहें कैरेबियाई गेंदबाज जेसन होल्डर पर भी होंगी। GT ने लॉकी फर्ग्यूसन और वरुण एरोन को रिलीज किया है ऐसे में उन्हें क्वालिटी बॉलर की काफी जरूरत है। होल्डर इस कमी को पूरा कर सकते है और इसके अलावा होल्डर बड़े शॉट्स भी आसानी से लगाने की काबिलियत रखते हैं।

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) – हार्दिक कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का भी खुली बाहों से स्वागत करना चाहेंगे। बीते समय में पूरन अपनी रेड हॉट फॉर्म में नजर आए हैं। GT ने गुरबाज को रिलीज किया है, वही उनके पास अभी भी दो विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड मौजूद हैं। टीम के पास शुभमन गिल हैं जो कि एंकर का रोल निभा सकते हैं वहीं हार्दिक भी बीते समय में वक्त लेकर अपनी पारी आगे बढ़ाते दिखे हैं। ऐसे में निकोलस और मिलर की जोड़ी मिडिल ऑर्डर को बेहतर तरह से संभाल सकती है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

नोट: बता दें कि गुजरात के पर्स में 19.25 करोड़ रुपये बचे हैं। उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज,लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण एरोन कुल 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

Advertisement

Advertisement