आईपीएल 2022 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इसके बावजूद टॉप ऑर्डर के फेल होने पर RR की टीम अपने मिडिल ऑर्डर के कारण परेशानियों का सामना करती नज़र आई है। यहीं कारण है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे राजस्थान रॉयल्स के उन तीन पुराने खिलाड़ियों के नाम जिन्हें ये फ्रेंचाइजी इस साल काफी मिस कर रही होगी।
शिवम दुबे (Shivam Dube)
इस साल शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं और लगातार ही सीएसके के लिए रन बना रहे हैं। बता दें कि ये हरफनमौला खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करने की क्षमता रखता है और बड़े-बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। इस सीज़न शिवम दुबे 7 मुकाबलों में 160 की स्ट्राइकरेट और लगभग 40 की औसत से 239 रन बना चुके है। वहीं उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े है, जिसके दौरान उनका बेस्ट 95 का रहा है।