Cricket Image for 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं T20I कप्तान, हार्दिक पांड्या का बैकअप रखना जरूरी (Suryakumar Yadav)
काफी हद तक यह साफ हो चुका है कि आने वाले समय में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। लेकिन इसी बीच क्रिकेट पंडितों ने हार्दिक पांड्या की फिटनेट को लेकर चिंता जताई है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो हार्दिक की गैरमौजूदगी में बतौर कप्तान उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav)
मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव बीते एक साल में ब्लू आर्मी के अहम सदस्य बन चुके हैं। हाल ही में SKY को टीम उपकप्तान बनाया गया। यह दाएं हाथ का विस्फोटक बल्लेबाज बड़ी जिम्मेदारी उठाना चाहता है। ऐसे में उन्हें हार्दिक के बैकअप कैप्टन के तौर पर तैयार किया जा सकता है।

