पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ फखर ज़मान (Fakhar Zaman) चोटिल होने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि रविवार, 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI में फखर ज़मान को कौन से तीन खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में 9 ODI शतक ठोकने वाला खिलाड़ी भी शामिल है।
इमाम उल हक (Imam-ul-Haq)
हमने इस लिस्ट में सबसे ऊपर 29 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ इमाम उल हक का नाम रखा है। गौरतलब है कि इमाम ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप में अपना आखिरी ODI इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से ही वो पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच अचानक से फखर चोटिल हुए और पाकिस्तानी की मैनेजमेंट को इमाम की याद आ गई। जी हां, उन्हें ही फखर की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।