आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लिश टीम के कैप्टन जोस बटलर (Jos Buttler) ने कैप्टेंसी छोड़ने का फैसला कर लिया है। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि आगामी समय में T20 और ODI फॉर्मेट में इंग्लिश टीम के नए कैप्टन के तौर पर नज़र आ सकते हैं।
हैरी ब्रूक (Harry Brook)
हमने अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर हैरी ब्रूक का नाम रखा है। ये 26 वर्षीय विस्फोटक बैटर इंग्लिश टीम का फ्यूचर स्टार माना जाता है जिस वज़ह से उन्हें टीम का वाइस कैप्टन होने का भी सम्मान दिया गया है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। वो अब तक अपने देश के लिए 24 टेस्ट, 25 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। खास बात ये है कि उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 5 ODI मैचों में कैप्टेंसी भी की है। ऐसे में अगर वो इंग्लैंड के ODI और T20 के नए कप्तान चुने जाते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।