Advertisement

Marco Jansen को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, क्वालीफायर-1 में Punjab Kings की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा

आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में मार्को यानसेन की रिप्लसमेंट बन सकते हैं।

Advertisement
Marco Jansen को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, क्वालीफायर-1 में Punjab Kings की प्लेइंग XI का बन
Marco Jansen को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, क्वालीफायर-1 में Punjab Kings की प्लेइंग XI का बन (Punjab Kings)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 29, 2025 • 12:58 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का क्वालीफायर-1 गुरुवार, 29 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के स्टार ऑलराउंडर मार्को यानसेन (Marco Jansen) ये अहम मुकाबला खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वो नेशनल ड्यूटी के कारण वापस अपने स्वेदश लौट गए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 29, 2025 • 12:58 PM

यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि पंजाब किंग्स की पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में मार्को यानसेन की रिप्लसमेंट बन सकते हैं।

अज़मतुल्लाह ओमरजाई (Azmatullah Omarzai)

इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर अज़मतुल्लाह ओमरजाई का नाम रखा है जो कि पंजाब किंग्स की इलेवन में मार्को यानसेन की परफेक्ट रिप्लेसमेंट होंगे। इस अफगानी ऑलराउंडर ने IPL 2025 में PBKS के लिए 6 मैच खेले जिसकी पांच इनिंग में उन्होंने 5 विकेट चटकाए और जरूरत पड़ने पर 3 इनिंग में 38 रनों का योगदान भी किया। ये 25 वर्षीय खिलाड़ी कुल 126 टी20 मैचों का अनुभव रखता है जिसमें उनके नाम 1314 रन और 111 विकेट दर्ज हैं। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।

जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett)

मार्को यानसेन के बाहर जाने से पंजाब किंग्स की बॉलिंग थोड़ी कमजोर होगी जिसे ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन में एक ऑस्ट्रेलिया पेसर जेवियर बार्टलेट को भी जोड़ा जा सकता है। बार्टलेट के नाम 68 टी20 मैचों में 82 विकेट दर्ज हैं, वहीं IPL 2025 में उन्होंने 4 मैचों में 2 विकेट चटकाए हैं। गौरतलब है कि ये 26 वर्षीय गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल खेलने का भी अनुभव रखता है जिसमें उन्होंने 11 विकेट झटके हैं।

आरोन हार्डी (Aaron Hardie)

हमने अपनी लिस्ट में एक और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शामिल किया है जिसने IPL 2025 में अब तक एक भी मैच नहीं खेला। जी हां, हम बात कर रहे हैं 26 वर्षीय ऑलराउंडर आरोन हार्डी की। ये दाएं हाथ का हरफनमौला खिलाड़ी 84 टी20 मैच खेल चुका है जिसमें उन्होंने लगभग 26 की औसत से 1464 रन और 41 विकेट चटकाए हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि हार्डी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 128 रन और 10 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा वो अपने देश के लिए 13 वनडे भी खेल चुके हैं। यही वज़ह है हमने उन्हें अपनी लिस्ट में जगह दी है।

Advertisement
Advertisement