चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण चोटिल होने की वज़ह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो कि अब सीएसके की स्क्वाड में ऋतुराज गायकवाड़ की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं। इस लिस्ट में एक विदेशी खिलाड़ी भी मौजूद है।
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
इस लिस्ट में हमने सबसे ऊपर 34 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल का नाम रखा है जो कि मेगा ऑक्शन में महज़ 1 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए थे। ये दाएं हाथ का बैटर एक गज़ब का खिलाड़ी है जो कि आईपीएल में सेंचुरी ठोकने का कारनामा कर चुका है। मयंक के पास 127 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने 22.74 की औसत और 133.05 की स्ट्राइक रेट से 2661 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि वो टी20 फॉर्मेट में पूरे 211 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 4917 रन दर्ज हैं। यही वज़ह है वो हमारी लिस्ट में शामिल हैं।