Cricket Image for T20 World Cup: 3 खिलाड़ी जो बन सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट', जीता सकते हैं वर (Jos Buttler)
टी-20 वर्ल्ड कप के अब तक सात एडिशन खेले जा चुके हैं, जिसके दौरान सातों बार ही किसी बल्लेबाज ने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीता है। यही वज़ह है 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आज हम आपको बताएंगे उन 3 बल्लेबाज़ों के नाम जो इस साल 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का टाइटल अपने नाम कर सकते है।
जोस बटलर (Jos Buttler)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। जोस ओपनिंग बैटिंग करते हैं, इसके अलावा इंग्लिश कैप्टन के पास किसी भी बॉलिंग अटैक का दिन खराब करने की काबिलियत है। बटलर एक क्लीन स्ट्राइकर भी हैं। बीते समय में उन्होंने रनों के अंबार बनाया है। आईपीएल में भी बटलर के बल्ले से 863 रन निकले थे। यही वजह से हमारी लिस्ट में बटलर का नाम शामिल है।

