Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 खिलाड़ी जो IPL 2021 में सुपरहिट थे, लेकिन IPL 2022 में सुपरफ्लॉप साबित हुए

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने क्वालीफाई किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 23, 2022 • 14:09 PM
Cricket Image for 3 खिलाड़ी जो IPL 2021 में सुपरहिट थे, लेकिन IPL 2022 में सुपरफ्लॉप साबित हुए
Cricket Image for 3 खिलाड़ी जो IPL 2021 में सुपरहिट थे, लेकिन IPL 2022 में सुपरफ्लॉप साबित हुए (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2022 अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो आईपीएल 2021 में हिट रहे, लेकिन आईपीएल 2022 में बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुए। 

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)

Trending


केकेआर ने पिछले साल फाइनल तक का सफर तय किया था, जिसमें वरुण चक्रवर्ती ने अहम योगदान निभाया था। वरुण ने पिछले साल 17 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाएं थे जिसके दौरान उन्होंने 6.58 की शानदार इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की थी। 

लेकिन इस साल वरुण 11 मुकाबलों में महज़ 6 विकेट ही हासिल कर सके और उनका इकोनॉमी रेट 8.51 का रहा। इन आंकड़ों से साफ है कि आईपीएल 2021 में हिट वरुण आईपीएल 2022 में बिल्कुल ही फ्लॉप साबित हुए हैं।

वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले सीज़न फाइनल तक पहुंची थी जिसमें युवा वेंकटेश का सबसे ज्यादा योगदान रहा। दरअसल पिछले हाफ सीज़न के बाद वेंकटेश को केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला जिसके बाद अय्यर ने 10 मैचों में 370 रन ठोक दिए।

आईपीएल 2021 में वेंकटेश का स्ट्राइकरेट लगभग 130 और औसत 41 की रही थी जिस वज़ह से उन्हें केकेआर ने आईपीएल 2022 में रिटेन किया। लेकिन इस सीज़न वेंकटेश कमाल करने में नाकाम रहे और 12 मुकाबलों में सिर्फ 182 रन ही बना सके।

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल मयंक ने 12 मुकाबलों में 40 की औसत और 140 की स्ट्राइकरेट से 441 रन बनाए थे। लेकिन इस साल उनका प्रदर्शन टीम के लिए बेहद ही खराब रहा। आईपीएल 2022 में अग्रवाल ने 13 मुकाबलों में महज़ 196 रन ही बनाए जिसके दौरान उनका औसत 16.33 और स्ट्राइकरेट 122.50 का रहा।

ये भी पढ़े: 'मैं इस लायक नहीं कि उसकी मेहनत का श्रेय लूं' फल बेचकर उमरान को क्रिकेटर बनाने वाले पिता हुए इमोशनल


Cricket Scorecard

Advertisement