IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स दे सकते हैं आराम,इन्हें मिलेगी जगह
15 फरवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिली एतेहासिक जीत के बाद अब भारतीय सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वर्ल्ड कप के लिए अपनी बैंच स्ट्रेंथ का प्रयोग कर के देखना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के...
15 फरवरी,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में मिली एतेहासिक जीत के बाद अब भारतीय सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में वर्ल्ड कप के लिए अपनी बैंच स्ट्रेंथ का प्रयोग कर के देखना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के तीन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
Trending
इस सीरीज में टीम इंडिया के उप-कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह लेने की रेस में केएल राहुल और अंजिक्य रहाणे शामिल हैं।
इस लिस्ट में दूसरा नाम भुवनेश्वर कुमार का है। वह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में टीम का हिस्सा थे। भुवी की जगह मोहम्मद सिराज या सिद्दार्थ कौल को टीम में जगह मिल सकती है।
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह रविंद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है। जो टीम में ऑलराउंडर की भूमिका भी निभाएंगे।