इंडियन प्रीमियल लीग में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। यही वजह है यहां प्रदर्शन करके कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी इंटरनेशनल टीम की कैप हासिल की है। इस साल भी ऐसे कई युवा खिलाड़ी हैं जो अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के नाम जो इस सीजन के बाद अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।
तिलक वर्मा (Tilak Varma)
20 वर्षीय तिलक वर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर सभी का दिल जीता है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने तिलक की काबिलियत को देखते हुए उन पर 1.70 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया। तिलक वर्मा ने साल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 36.09 और 131.02 की स्ट्राइक रेट से कुल 397 रन बनाए।

