इंडियन प्रीमियर लीग, युवाओं के लिए एक ऐसा मंच जहां से वह अपनी काबिलियत के दम पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं। इस साल आईपीएल का 15वां सीज़न खेला जा रहा है और दुनियाभर के युवा खिलाड़ी यहां अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट पंडियों को काफी प्रभावित भी कर रहे हैं। यही कारण है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो इस साल आईपीएल में चमकने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जलवे बिखेर सकते हैं।
1. डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)
अंडर19 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी बल्लेबाज़ी से चमक बिखरने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में भी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। 'बेबी एबी' के नाम से वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने दुनियाभर की सबसे मुश्किल लीग आईपीएल में एमआई के मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए अब तक छह मुकाबलों में 124 रन बनाए हैं।