इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 24 रन ही बनाये है। वो पाकिस्तान के द्वारा बनाये गए पहली पारी के स्कोर से 53 रन पीछे है।
दूसरे दिन स्टंप्स के समय जो रूट 5(7) और हैरी ब्रूक 3(5) रन बनाकर खेल रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 2 विकेट नोमान ने अपनी झोली में डालें।
पहली पारी में पाकिस्तान 96.4 ओवर में 344 के स्कोर पर ऑल आउट हो गया और 77 रन की बढ़त बना ली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सऊद शकील ने बनाये। उन्होंने 223 गेंद में 5 चौको की मदद से 134 रन की पारी खेली। साजिद खान ने 48 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। नोमान अली ने 84 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रेहान अहमद ने हासिल किये। शोएब बशीर के खाते में 3 विकेट गए। 2 विकेट गस एटकिंसन और एक विकेट जैक लीच लेने में कामयाब रहे।