IPL इतिहास के 4 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, एक ने 41 साल की उम्र में किया था डेब्यू
4 Oldest Player in IPL History: आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी ब्रेड हॉग हैं। उन्होंने 45 साल 92 दिन की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था।
Oldest Player in IPL History: आईपीएल ने कई युवाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मंच दिया है, लेकिन इस टूर्नामेंट में बहुत से अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अपना दम दिखाया है। यही वज़ह है, आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे आईपीएल इतिहास के 4 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के नाम।
ब्रेड हॉग (Brad Hogg)
Trending
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रेड हॉग आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। हॉग ने आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला साल 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से गुजरात लायंस के खिलाफ खेला था। उस समय हॉग की उम्र 45 साल 92 दिन थी। हॉग ने आईपीएल में कुल 21 मुकाबले खेले हैं।
प्रवीण तांबे (Pravin Tambe)
भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है। इस दाएं हाथ के स्पिनर ने 44 साल 219 दिन की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था। बता दें कि प्रवीण तांब ने अपना आईपीएल डेब्यू (41 साल) भी आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ साल 2016 में खेला था। 33 आईपीएल मैच में उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं। साल 2020 में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था, लेकिन टी10 लीग खेलने के कारण उन्हें टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने दिया गया।
मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)
श्रीलंकाई स्पिनर मुथैला मुरलीधरन भी आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक हैं। मुरलीधरन ने 42 साल 35 दिन की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था। यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच साल 2014 में खेला गया था। आईपीएल में मुरलीधरने ने 66 मैचों में 6.68 की इकोनॉमी से कुल 63 विकेट चटकाए हैं।
इमरान ताहिर (Imran Tahir)
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। इमरान ने 42 साल 29 दिन की उम्र में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बैंगलोर के खिलाफ खेला। यह मैच साल 2021 में खेला गया था जहां इमरान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इमरान ने अपने आखिरी करियर में कुल 82 विकेट चटकाए हैं।