4 क्रिकेटर जो 2008 से लेकर 2025 तक हर IPL सीजन में खेले, आखिरी नाम चौंकाने वाला (Image Source: Twitter)
4 Players Who Have Play In Every Season Of IPL From 2008 To 2025:इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबले से हो जाएगा। इस सीजन टूर्नामेंट में कई नहीं चेहरे देखने को मिलेंगे, वहीं 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल 2008 में हुए शुरूआती एडिशन से लगातार 18वां सीजन खेलने उतरेंगे।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा आईपीएल के पहले तीन सीजन में डेक्कन चार्जर्स की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वह मुंबई इंडियंस से जुड़े और अभी तक टीम का हिस्सा हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता। रोहित बतौर खिलाड़ी 2009 का सीजन जीतने वाली डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा थे।