Cricket Image for 4 भारतीय खिलाड़ी जो बनकर रह गए बैकअप प्लेयर, अपार टैलेंट के बावजूद हुए नजरअंदाज (Kuldeep Yadav)
क्रिकेट जगत इस बात का गवाह है कि कई खिलाड़ी ऐसे हुए जिनके पास हदपार प्रतिभा थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का पर्याप्त मौका नहीं मिला। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
कुलदीप यादव हमारी लिस्ट का हिस्सा हैं। इस बाएं हाथ के गेंदबाज को एक बैकअप प्लेयर के तौर पर ट्रीट किया जाता रहा है। हालांकि इसके बावजूद कुलदीप ने हर बार मौका मिलना पर खुद को साबित किया। कुलदीप के पास हदपार टैलेंट है और अब वह बैटिंग पर भी ध्यान दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वह एक सेकंड ऑप्शन बनकर रह गए हैं।


