महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 (KSCA Maharaja Trophy 2024) बेहद सफल रही। मैसूर वॉरियर्स ने इस साल का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कई ऐसे क्रिकेटर रहे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। उसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको केएससीए महाराजा ट्रॉफी 2024 के उन तीन टॉप बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सलेक्ट किया जा सकता है।
1. चेतन एलआर
इस लिस्ट में टॉप पर चेतन चेतन एलआर (Chethan LR) ने अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है। केएससीए टी20 2024 के ऑक्शन में चेतन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इससे पता चलता है कि उनमें किस तरह का टैलेंट है और टीमें उन्हें किस तरह से देखती हैं। युवा खिलाड़ी ने निराश नहीं किया और अच्छे स्ट्राइक रेट से ढेर सारे रन बनाए। बेंगलुरु ब्लास्टर्स की तरफ से उन्होंने इस साल 12 मैच खेले और 151.59 के स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 89* रन रहा है। वह विकेटकीपिंग भी करते हैं और वह आईपीएल में कई टीमों के रडार पर हैं। इसलिए, इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी मेगा ऑक्शन में उन पर बोली लगेगी।