Ajinkya Rahane ()
ईडन गार्डन में हो रहे चौथे वन डे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत लगातार तीन मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। कोहली ने इस सीरीज में पहली बार टॉस जीता है।
भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं । बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा को जबकि गेंदबाजी में कर्ण शर्मा औ स्टुअर्ट बिन्नी को मौका दिया गया है।
श्रीलंका की टीम में भी चार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। श्रीलंका लौट चुके संगाकारा की जगह दिनेश चांदिमल को दी गई। इसके अलावा लहीरू थिरिमान्ने को भी मौका दिया। गेंदबाजी अटैक को मजबूत करने के लिए अजंता मेंडिस, शमिंदा एरंगा को शामिल किया गया है।