भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए हैं। भारत की टीम इंग्लैंड से अभी भी 134 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर ध्रुव जुरेल (30) और कुलदीप यादव (17) नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों के बीच चौथे आठवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड के ऑलआउट होने के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 4 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन लौट गए। इलके बाद यशस्वी जायसवाल औऱ शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे।
जायसवाल ने लगातार चौथे टेस्ट मैच में चौथा पचास प्लस स्कोर बनाया और 117 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 73 रन की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल ने 65 गेंदों में 38 रन बनाए। इनके अलावा टॉप और मिडल ऑर्डर का कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नही टिक सका।