आगामी 50 ओवर विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। लेकिन इसी बीच आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन पांच स्टार खिलाड़ियों के नाम जो विश्व कप में नजर नहीं आएंगे। यह सभी खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए मैच विनर हैं जिस वजह से फैंस भी उन्हें विश्व कप में काफी मिस करने वाले हैं।
5) माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell): न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल वर्ल्ड कप 2023 में शामिल नहीं हो सके हैं। दरअसल, माइकल ब्रेसवेल एड़ी में लगी चोट के कारण परेशान हैं, यही वजह है वह आगामी विश्व कप के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बता दें कि माइकल ब्रेसवेल का आईसीसी के मेगा टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध ना हो पाना कीवी टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान कर सकता था।
4) एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje): साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज एर्निक नॉर्खिया लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं जिस वजह से वह आगामी विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए गेंदबाजी करते नजर नहीं आएंगे। नॉर्खिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जो कि आगामी विश्व कप में अफ्रीकी टीम के लिए अब काफी भारी पड़ सकता है।
Wanindu Hasaranga ruled out of the 2023 World Cup with hamstring injury!#CWC #WorldCup2023 #SriLanka #Hasaranga pic.twitter.com/GzzOMmdptM
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 24, 2023