Cricket Image for 5 Indian Players Who Never Went To College Virat Kohli Included In The List (Image Source: Google)
टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने समाज में प्रचलित इस मान्यता जिसमें कहा गया है, 'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे होगे खराब।' को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 5 इंडियन क्रिकेटर्स के नाम जो कम पढ़े-लिखे होने के बावजूद आज क्रिकेट जगत में बड़े खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।
विराट कोहली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 12वीं करने के बाद कभी पढ़ने के बारे में आगे नहीं सोचे। क्रिकेट के मैदान पर आज इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगलता है। विराट कोहली ने पढ़ाई से हटकर अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगाया और सफलता की नई कहानी लिखी।




