Cricket Image for 5 गुमनाम खिलाड़ी जिन्हें IPL में मिला खरीदार, एक को मिली 12 गुना कीमत (IPL Auction)
आईपीएल ऑक्शन में बहुत से खिलाड़ियों की चांदी हुई। जहां एक तरफ सैम करन, बेन स्टोक्स, और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ियों का जैकपॉट लगा, वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जो ऑक्शन से पहले फैंस के लिए गुमनाम थे, लेकिन अब फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 5 गुमनाक खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma): आईपीएल 2022 ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) की किस्मत खुल गई है। विवरांत शर्मा जिनका बेस प्राइज 20 लाख रूपए था उन्हें उनके बेस प्राइज से 12 गुना ज्यादा कीमत देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया। SRH ने 2 करोड़ 60 लाख रूपए में विवरांत शर्मा को खरीदा।
