5 गुमनाम खिलाड़ी जिन्हें IPL में मिला खरीदार, एक को मिली 12 गुना कीमत
आईपीएल ऑक्शन 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन बने। सैम करन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.50 करोड़ में खरीदा है।
आईपीएल ऑक्शन में बहुत से खिलाड़ियों की चांदी हुई। जहां एक तरफ सैम करन, बेन स्टोक्स, और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ियों का जैकपॉट लगा, वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी थे जो ऑक्शन से पहले फैंस के लिए गुमनाम थे, लेकिन अब फैंस उनके बारे में जानना चाहते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 5 गुमनाक खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
Trending
विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma): आईपीएल 2022 ऑक्शन में जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी विवरांत शर्मा (Vivrant Sharma) की किस्मत खुल गई है। विवरांत शर्मा जिनका बेस प्राइज 20 लाख रूपए था उन्हें उनके बेस प्राइज से 12 गुना ज्यादा कीमत देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया। SRH ने 2 करोड़ 60 लाख रूपए में विवरांत शर्मा को खरीदा।
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar): आईपीएल ऑक्शन 2023 में बंगाल के तेज गेंदबाज़ मुकेश कुमार की चांदी हुई। 20 लाख के बेस प्राइस पर आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। इतना ही नहीं उनके लिए ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स तक बिडिंग वॉर करती नज़र आई।
Mayank Dagar goes to SRH for Rs 1.8 Crore, his base price was Rs 20 Lakhs
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 23, 2022
Live Updates @ https://t.co/Q7V9K3qt7r#Cricket Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2023Auction Auction?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IPLAuction #IPL2023 pic.twitter.com/ZPiJLZ7bbF
मयंक डागर (Mayank Dagar): मंयक डागर जिनका बेस प्राइज 20 लाख रूपए था उन्हें उनके बेस प्राइज से 9 गुना ज्यादा कीमत देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया। SRH ने 1 करोड़ 80 लाख रूपए में मंयक डागर को खरीदा। बता दें कि मयंक डागर वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं। 24 साल के मयंक गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
राजन कुमार (Rajan Kumar): 26 वर्षीय राजन कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया है। राजन कुमार का बेस प्राइस महज़ 20 लाख रुपये था, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीमें उन्हें खरीदना चाहती थी। KKR और RCB के बीच बिडिंग वॉर हुआ जिसके बाद अंत में आरसीबी ने 70 लाख रुपये में राजन कुमार को अपनी टीम के साथ जोड़ा। बता दें कि राजन बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम को जीता सकती है।
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
डेवोन फरेरा (Donovan Ferreira): 24 वर्षीय साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ डोनोवन फरेरा राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो गए हैं। फरेरा का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था, लेकिन ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के लिए बिडिंग वॉर हुई जिसके बाद उन्हें RR ने 50 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।