बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल करके 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 20 ओवरों में 108/7 के मामूली स्कोर पर ही रोक दिया था और इसके बाद पाकिस्तान ने आसानी से 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में पाकिस्तान की जीत के अलावा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिज़ुर रहमान की भी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन सिक्योरिटी को गच्चा देकर मैदान में घुस जाता है और मुस्तफिज़ुर के पैर पकड़ लेता है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये फैन मैदान के अंदर घुसने से पहले सिक्योरिटी को खूब दौड़ाता है और आखिरकार उन्हें पीछे छोड़ते हुए बाउंड्री लाइन क्रॉस करके मैदान के अंदर घुस जाता है। इसके बाद वो तेज़ी से भागते हुए मुस्तफिज़ुर के पास पहुंचता है और उनके पैर पकड़ लेता है।