Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : मुस्तफिज़ुर बने फैन के लिए भगवान, लाइव मैच में सिक्योरिटी तोड़कर पकड़ लिए पैर

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल करके 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए...

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : मुस्तफिज़ुर बने फैन के लिए भगवान, लाइव मैच में सिक्योरिटी तोड़कर पकड़ लिए
Cricket Image for VIDEO : मुस्तफिज़ुर बने फैन के लिए भगवान, लाइव मैच में सिक्योरिटी तोड़कर पकड़ लिए (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 21, 2021 • 01:57 PM

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत हासिल करके 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और शादाब खान ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश को सिर्फ 20 ओवरों में 108/7 के मामूली स्कोर पर ही रोक दिया था और इसके बाद पाकिस्तान ने आसानी से 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 21, 2021 • 01:57 PM

इस मैच में पाकिस्तान की जीत के अलावा बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिज़ुर रहमान की भी काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक फैन सिक्योरिटी को गच्चा देकर मैदान में घुस जाता है और मुस्तफिज़ुर के पैर पकड़ लेता है।

Trending

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये फैन मैदान के अंदर घुसने से पहले सिक्योरिटी को खूब दौड़ाता है और आखिरकार उन्हें पीछे छोड़ते हुए बाउंड्री लाइन क्रॉस करके मैदान के अंदर घुस जाता है। इसके बाद वो तेज़ी से भागते हुए मुस्तफिज़ुर के पास पहुंचता है और उनके पैर पकड़ लेता है।

इसके बाद मुस्तफिजुर इस फैन से अपना पीछा छुड़वाते हैं और सिक्योरिटी अधिकारी इस फैन को पकड़कर वापस ले जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद ये पता चलता है कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश में भी क्रिकेटर्स को भगवान का ही दर्जा दिया जाता है और फैंस अपने आइडल खिलाड़ियों से मिलने के लिए किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार रहते हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

Advertisement

Advertisement