VIDEO हेडिंग्ले स्टेडियम की ऊपर से गुजरा कश्मीर के लिए इंसाफ मांगता हुआ हवाईजाहज
6 जुलाई। आईसीसी विश्व कप-2019 में हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक हवाईजहाज निकला, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था और उस बैनर पर
6 जुलाई। आईसीसी विश्व कप-2019 में हेडिंग्ले स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान स्टेडियम के ऊपर से एक हवाईजहाज निकला, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था और उस बैनर पर लिखा था, 'कश्मीर के लिए न्याय'।
इसी तरह 29 जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला गया था। इसी मैच में भी स्टेडियम के ऊपर से एक हवाईजहाज निकाला था, जिस पर बलूचिस्तान के लिए न्याय के नारे का बैनर लटका हुआ था। भारत और श्रीलंका के बीच में कश्मीर के लिए न्याया का बैनर लटका हुआ था।
Trending
#BREAKING a plane carrying the message #justiceforkashmir is flying over Leeds as we speak. #CWC19 #IndvSL pic.twitter.com/qBK6Rs1F2R
— Karishma Singh (@karishmasingh22) July 6, 2019
29 जून के मामले पर आईसीसी ने कहा था, "हम आईसीसी विश्व कप में किसी तरह के राजनीतिक संदेश की अनदेखी नहीं कर सकते और हम वेस्ट यार्कशायर पुलिस के साथ मिलकर इस मामले को देख रहे हैं और समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इस तरह की चीजें क्यों हो रही हैं। हम कोशिश करेंगे की दोबारा ऐसा न हो।
#BREAKING a plane carrying the message #justiceforkashmir is flying over Leeds as we speak. #CWC19 #IndvSL pic.twitter.com/gPe89vlpmw
— Karishma Singh (@karishmasingh22) July 6, 2019