विराट कोहली या रोहित शर्मा किसको बनाए कप्तान? क्रिकेट जगत में आजकल यही सवाल हर कोई पूछ रहा है। कुछ लोग कोहली के पक्ष में नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग 5 बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच क्रिकेट टॉक शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा को इस सवाल पर रिएक्ट करते देखा गया।
स्टार स्पोर्ट्स के शो पर गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा को एक दूसरे से भिड़ते हुए देखा गया। गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का पक्ष लेते हुए कहा कि, 'विराट कोहली खराब कप्तान नहीं हैं, लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं कि बेहतर कप्तान कौन है और बेहतर कप्तान हैं रोहित शर्मा। वह सिर्फ बेहतर ही नहीं, दोनों के बीच में जमीन आसमान का फर्क है।'
गौतम गंभीर की बात से चोपड़ा असहमत नजर आए और कहा, ''अभी यह समय नहीं है कि आप टी20 टीम के कप्तान को बदलें, आपके पास समय नहीं है कि आप नई टीम बनाएं। मतलब कुछ ऐसा हुआ नहीं है, जिससे टीम की कप्तानी बदली जाए। वह भी तब जब अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को पांच-छह टी20 इंटरनैशनल मैच ही खेलने हैं। ऐसी चीज को जोड़ने की बात नहीं करना चाहिए जो टूटी ही नहीं हो।'