हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में वापस चले जानें पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) करते हुए नजर आएंगे। गिल को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। क्या स्टार खिलाड़ी बल्ले से जितना अच्छा प्रदर्शन किया है क्या कप्तानी में भी उस तरह का प्रदर्शन कर पाएंगे। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। आकाश ने कहा कि अपनी लीडरशिप्स दिखाने का एक महत्वपूर्ण मौका है।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, "शुभमन गिल, मेरे रॉकस्टार खिलाड़ी, ग्रेटनेस का डीएनए। लेकिन यह एक नई चुनौती होगी क्योंकि अब आप एक कप्तान के रूप में खेलेंगे। हम सभी ने देखा है कि वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। आप उन्हें अब कप्तान बना रहे हैं क्योंकि वह उस टीम में आपके सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, लेकिन क्या वह इतनी अच्छी कप्तानी कर सकते है?"
उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि गुजरात टाइटंस की कप्तानी के तार आशीष नेहरा से जुड़े हुए हैं। यदि वह ट्यूनिंग ठीक है, जो मुझे लगता है कि ऐसा ही होगा, तो वे टीम को आगे ले जाएंगे। ऐसे में शुभमन गिल के पास कप्तान के तौर पर बड़ा मौका होगा।" टाइटंस में शामिल होने से पहले पांड्या ने कभी भी किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की थी। इसके बावजूद उन्होंने आईपीएल 2022 में टीम को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बना दिया था। अब पांड्या के जानें के बाद गिल हेड कोच नेहरा के साथ मिलकर टीम को दोबारा चैंपियन बना पाएंगे कि नहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा।