वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही फैंस का ध्यान आईपीएल 2024 की तरफ पहुंच गया है। दिसंबर में आईपीएल ऑक्शन भी होने वाला है और सभी टीमों ने खिलाड़ियों को रिलीज़ और रिटेन करने का गणित भी शुरू कर दिया है। इसी बीच अफवाहों के गलियारों में एक खबर जो काफी चर्चा का विषय बनी हुई है वो है हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में ट्रेड होना।
ऐसी खबरें हैं कि हार्दिक आगामी आईपीएल सीज़न में गुजरात का साथ छोड़कर मुंबई में जा रहे हैं और गुजरात की टीम उनके बदले किसी खिलाड़ी को ना लेकर मुंबई इंडियंस से 15 करोड़ रु ले रहा है। हार्दिक के ट्रेड को लेकर आकाश चोपड़ा ने सवाल किया है कि अगर हार्दिक पांड्या को कप्तानी नहीं दी जा रही है तो क्या वो गुजरात टाइटंस (जीटी) से मुंबई इंडियंस (एमआई) में जाना पसंद करेंगे।
पांड्या ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत एमआई के साथ की थी और आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले जीटी में जाने से पहले उनके साथ उनका सफल कार्यकाल रहा था। अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में चोपड़ा इस बात से सहमत नहीं थे कि क्या टाइटंस पांड्या को रिलीज़ करना चाहेंगे और क्या पांड्या को उनका कप्तान नहीं बनाए जाने पर वो मुंबई इंडियंस में चले जाएंगे।