संजू सैमसन (Sanju Samson) ने जबसे डेब्यू किया है तभी से वो टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते हुए आए हैं। संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया। पहले टी20 सीरीज का एक भी मैच उन्हें नहीं खिलाया गया इसके बाद एक वनडे खिलाने के बाद उन्हें वनडे टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आकाश चोपड़ा ने हाथ जोड़ते हुए कहा, 'मैं कहूंगा कि कुलदीप यादव को 1 मैच खिला लो यार उमरान मलिक को तो जरूर खिलाओ। दीपक हुड्डा को भी खिलाओ लेकिन संजू सैमसन को भी खिलाने की कोशिश करो। क्योंकि अगर यहां पर भी आपने उनको मौके नहीं दिए तो फिर जब अगली बार जब जाएंगे तो क्या कहेंगे उनसे। अगली बार तो जाएंगे ही नहीं। अब जो इनका अगला वनडे आएगा वो जनवरी में आएगा।'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'संजू सैमसन को अगर आपने नहीं खिलाया तो फिर आपकी बहुत आलोचना की जाएगी। आपकी काफी निंदा की जाएगी उसके लिए तैयार रहिएगा अगर आप संजू सैमसन को नहीं खिला रहे हैं। लेकिन, सवाल ये है कि अगर आप संजू सैमसन को खिलाएंगे तो दीपक हुड्डा को कैसे खिलाएंगे।'