टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के फाइनल को लेकर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही ऑस्ट्रेलिया और डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका दोनों टीमों का WTC 2027 का फाइनल में पहुंच पाना काफि मुश्किल है।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्ट इंडीज़ में क्लीन स्वीप करके पॉइंट्स टेबल में बढ़त बनाई है, लेकिन चोपड़ा का मानना है कि आगे का सफर उनके लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कंगारू टीम को घरेलू सीरीज़ में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड से जरूर जीत मिलेगी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज़ में फुल पॉइंट्स पाना मुश्किल होगा। अगले साल भारत दौरे पर भी चोपड़ा को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक-दो मैच ही जीत पाएगी और इससे उनके कई अहम पॉइंट्स कट जाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कई गेंदबाज़ अब उम्रदराज़ हो रहे हैं और टीम ट्रांज़िशन के दौर में जा रही है।
साउथ अफ्रीका के बारे में भी चोपड़ा ने साफ कहा कि उनका रास्ता और भी कठिन है। डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी मज़बूत टीमों से घर पर भिड़ना है, जबकि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के चुनौतीपूर्ण दौरे भी करने हैं। चोपड़ा के मुताबिक तीनों विदेशी सीरीज़ उपमहाद्वीप में होने से अफ्रीकी टीम के लिए ड्रॉ करना भी मुश्किल होगा, जीतना तो दूर की बात है।