ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने शुक्रवार (5 मार्च) को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। फिंच ने 55 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन
फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। फिंच के 70 पारियो में 2310 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर का पछाड़ा, जो अब तक 81 पारियो में 2265 रन बना चुके हैं। बता दें कि वॉर्नर इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
छक्कों का शतक किया पूरा
फिंच टी-20 इंटनेशनल में 100 छक्के जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं। फिंच के नाम अब इस फॉर्मेट में 103 छक्के हो गए हैं। बता दें कि फिंच ने अपनी पारी के चारों छक्के काइल जैमीसन द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर में जड़े।
Aaron Finch is now Australia's leading run-scorer in men's T20Is!
— ICC (@ICC) March 5, 2021
He also becomes the first batsman from his country to hit 1⃣0⃣0⃣ T20I sixes #NZvAUS pic.twitter.com/RP5W9d8kIi