संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के युवा खिलाड़ी अयान अफजल खान (Aayan Afzal Khan) ने शुक्रवार (18 नवंबर) को नेपाल के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। अफजल खान ने पहले बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ा और फिर गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने आए अफजल खान ने 63 गेंदों में सात चौकों और एक छ्कके की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत यूएई की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। अपनी टीम के लिए वह टॉप स्कोरर रहे।
इसके जवाब में नेपाल की टीम ने आसिफ शेख (नाबाद 88 रन) और ज्ञानेंद्र मल्ला (64 रन) के अर्धशतकों की बदौलत 40.1 ओवर में 4 विकेट गवांकर ही जीत हासिल कर ली। गेंदबाजी में अफजल ने 10 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। बता दें कि इस सीरीज के पहले वनडे में अफजल खान ने 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे, ये इस फॉर्मेट में उनका डेब्यू मैच था।