3 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर साथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई हैं। अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान डी विलियर्स चोटिल होने के चलते 19 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल में चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। डीविलियर्स की गैरमौजूदगी में अब फाफ डु प्लेसी कप्तान की जिम्मेदारी निभाएँगे। जरूर देखें: ये हैं हरभजन सिंह की इकलौती साली,खूबसूरती देखकर आप भी हो जाएंगे दीवानें
हम आपको बता दें की कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान डी विलियर्च चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उन्हें बीच में ही साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा । डी विलियर्स के करियर में यह पहला मौका है जब चोटिल होने के चलते साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बेटे के जन्म के कारण वो नहीं खेले थे और उससे पहले उनके नाम लगातार 98 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है। ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में थोड़ी खुशखबरी आई है। टीम में तेज गेंदबाज डेल स्टेन और वर्नन फिलैंडर वापसी हुई है। वहीं वेन पारनेल भी दो साल बाद टेस्ट टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। कगिसो रबाडा और काइल एबोट इन तीनों का साथ देंगे। डेन पाईट स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। ये भी पढ़ें: इस दिग्गज से लाइव मैच के दौरान हुई शर्मनाक गलती, मैदान से बाहर जाने का कर लिया फैसला