Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने डिविलियर्स

वर्ल्ड कप 2015 में अब तक कई सारे रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं करी थी। एक तरफ जहां श्रीलंका के संगकारा अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बना रहे हैं तो वहीं यूएई

Advertisement
AB de Villiers pic
AB de Villiers pic ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 12, 2015 • 06:26 AM

12 मार्च/ वेलिंगटन(Cricketnmore) वर्ल्ड कप 2015 में अब तक कई सारे रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं करी थी। एक तरफ जहां श्रीलंका के संगकारा अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बना रहे हैं तो वहीं यूएई के साथ मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक कारनामा करते हुए ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो कोई भी बल्लेबाज बनाना नहीं चाहेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 12, 2015 • 06:26 AM

जरूर पढ़े⇒विश्व कप खिताब जीतने से हम सिर्फ तीन कदम दूर : डि विलियर्स

Trending

जहां वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 156 शतक लग चुके हैं तो वहीं एक अनोखे आंकड़े के हिसाब से वर्ल्ड कप के इतिहास में केवल 3 ही खिलाड़ी हुए हैं जो शतक बनानें से केवल 1 रन से चुक गए हो।

यूएई के खिलाफ 99 रन पर आउट होते ही एबी डिविलियर्स इस मामले में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इस अनचाहे आंकड़े पर अपनी नाम की मोहर लगा दी है। एबी डिविलियर्स के खाते में जहां रिकॉर्डों की झड़ी लगती जा रही है वहीं एक और कारनामें में डिविलियर्स सभी बल्लेबाजों को छोड़ते हुए सबसे आगे आ गए हैं।

डिविलियर्स वर्ल्ड कप 2015 में अब तक 20 छक्के लगाकर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरे नंबर में किसी एक वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्का जड़ने के मामलें में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यु हेडन हैं जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में 18 छक्के लगाए थे। तीसरे नंबर पर एक और धाकड़ बल्लेबाज वेस्टइंडीज के क्रिस गेल मौजूद हैं जो 2015 वर्ल्ड कप में अब तक 18 छक्का लगा चुके हैं और आने वाले मैच में क्रिस गेल मैथ्यु हेडन को पीछे छोड़ सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है।

वर्ल्ड कप में (99) पर आउट होने वाले बल्लेबाज-
एडम गिलक्रिस्ट(ऑस्ट्रेलिया)99Vsश्रीलंका(2003वर्ल्ड कप)
जेपी डुमिनी(साउथ अफ्रीका) 99 Vsआयरलैंड(2011 वर्ल्ड कप)
एबी डिविलियर्स(साउथ अफ्रीका) 99Vs यूएई( 2015 वर्ल्ड कप)

 

विशाल भगत(Cricketnmore) 

Advertisement

TAGS
Advertisement