साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी ऑल-टाइम XI चुनी है। डी विलियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरूआत की थी, उसके बाद से वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम का हिस्सा हैं।
आईपीएल के नियमों को ध्यान में ऱखते हुए डी विलियर्स ने अपनी इस टीम में 7 भारतीय औऱ 4 विदेशी खिलाड़ियों को चुना है।
डी विलियर्स ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, “ पिछली रात मैं सोच रहा था कि अगर मैं अपनी आईपीएल XI चुनता हूं और अपने आपको उसमें शामिल करता हूं,तो कितना बुरा लगेगा। इसलिए बल्लेबाजी में ओपनिंग करने के लिए, मैं किसी ऐसे व्यक्ति को चुनूंगा जिसे मैंने दिल्ली के लिए शुरूआत की थी, वीरेंद्र सहवगा पहले नंबर पर औऱ मेरे हिसाब से पिछले पांच सालों में दुनिया में बेस्ट क्रिकेट खेलने वाले रोहित दूसेर नंबर पर।