आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया।
उन्होंने अपनी इस टीम में बतौर ओपनर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को चुना है। तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को जगह दी।
चौथे स्थान के लिए डी विलियर्स ने तीन विकल्प रखे हैं जिसमें पहला नाम केन विलियमसन का है। दूसरा नाम स्टीव स्मिथ है तो वहीं तीसरे नाम के तौर पर डी विलियर्स ने खुद को रखा है। पांचवें खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह दी है। छठे पर उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। धोनी को ही उन्होंने इस टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है।