Advertisement

एबी डी विलियर्स ने चुनी ऑल-टाइम IPL XI, विराट कोहली नहीं इसे बनाया कप्तान

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में शुमार एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने इस टूर्नामेंट में अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने अपनी इस टीम में बतौर ओपनर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 18, 2022 • 09:08 AM
 AB de Villiers picks MS Dhoni over Virat Kohli as captain of his all-time IPL XI
AB de Villiers picks MS Dhoni over Virat Kohli as captain of his all-time IPL XI (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ियों में शुमार एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने इस टूर्नामेंट में अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। उन्होंने अपनी इस टीम में बतौर ओपनर भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को चुना है।

तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को जगह दी।, जिनके साथ वह लंबे समय तक बैंगलोर की टीम में खेले हैं। 

Trending


चौथे नंबर पर बल्लेबाजी  के लिए डी विलियर्स ने तीन विकल्प रखे हैं जिसमें पहला नाम केन विलियमसन का है। दूसरा नाम स्टीव स्मिथ है तो वहीं तीसरे नाम के तौर पर डी विलियर्स ने खुद को रखा है। पांचवें खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह दी है। छठे पर उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा है। धोनी को ही उन्होंने इस टीम का कप्तान भी नियुक्त किया है।

सातवें नंबर पर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को रखा है। आठवें पर अफगानिस्तान के शानदार लेग स्पिनर राशिद खान ने अपनी जगह बनाई है। इस प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों को जगह मिली है। 9वें पर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार मौजूद है। 10वें पर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा काबिज है। इस प्लेइंग इलेवन में 11वें नंबर पर उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।

एबी डी विलियर्स द्वारा चुनी गई उनकी ऑल टाइम IPL XI कुछ ऐसी दिखती है -

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन/स्टीव स्मिथ/एबी डी विलियर्स, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, कागिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह।
 


Cricket Scorecard

Advertisement