साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB De Villiers) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। इस महान बल्लेबाज ने 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट जीतने का बड़ा दावेदार कहा है।
एबी डी विलियर्स क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन अभी भी वो इस खेल से काफी करीब से जुड़े हुए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर वो अक्सर दुनिया में हो रहे क्रिकेट पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में एबी डी विलियर्स ने एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भविष्यवाणी कर डाली।
वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फेवरेट्स टीम्स का नाम लेते हुए बोले, 'मेरे लिए यह कहना मुश्किल है। वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमें अच्छी हैं। जाहिर तौर पर मुझे उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका अच्छा प्रदर्शन करेगा और आगे तक जाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दौर से ही काफी कॉन्फिडेंट दिखेगा।'