वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 1 रन से हराकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस मैच में अफ्रीकी टीम की जीत में एबी डी विलियर्स ने अहम भूमिका निभाई और मैच के आखिरी ओवर में अपनी चुस्त-दुरुस्त फील्डिंग से ऑस्ट्रेलिया के हाथों से जीत छीन ली।
जब दोनों टीमें 31 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में आमने-सामने हुईं तो इस मुकाबले की शुरुआत साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाजी करने से हुई। डी विलियर्स मात्र छह रन पर आउट हो गए। हालांकि, जेजे स्मट्स और मोर्ने वैन विक ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 57 और 76 रन बनाए। इन पारियों के चलते साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने मैच की पहली पारी में कुल 186 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर सिडल ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श और क्रिस लिन ने क्रमशः 25 और 35 रन बनाए। शॉर्ट ने 35 रन जोड़े, जबकि क्रिस्टियन 49 रन बनाकर नाबाद रहे। जब मैच आखिरी ओवर में पहुंचा,तो ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिए थे और इस मौके पर डीप में फील्डिंग कर रहे एबी डी विलियर्स ने अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई।