भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम को टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता साउथ अफ्रीका से चुनौती मिलेगी।
नायर ने मेजबान टीम के लिए ध्रुव जुरेल के रूप में दूसरे विकेटकीपर के रूप में चयन किया है। उनका मानना है कि जुरेल ने हाल ही में बेंगलुरु में संपन्न दूसरे चार दिवसीय मैच में भारत 'ए' के लिए दो शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के चलते, नायर ने कोलकाता मुकाबले के लिए अपनी टीम में उप-कप्तान ऋषभ पंत के अलावा जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
नायर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, "अगर आप किसी के साथ इतने लंबे समय से जुड़े रहे हैं, तो मैं भी ऐसा ही चाहता हूं। ध्रुव जुरेल शानदार रहे हैं, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया और अब भारत ए के लिए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते हुए लगातार दो शतक लगाए हैं, बहुत ही शानदार, लेकिन मैं उन्हें ऐसी जगह पर रखना चाहता हूं जहां वो सफल हो सकें।"