IPL 2022: केन विलयमसन के साथ 21 साल का ये खिलाड़ी करेगा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग,मुरलीधरन ने खोला राज
आईपीएल 2022 में कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सनराइजर्स हैदराबाद (Muttiah Muralitharan) के लिए ओपनिंग करेगें। टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने इस...
आईपीएल 2022 में कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सनराइजर्स हैदराबाद (Muttiah Muralitharan) के लिए ओपनिंग करेगें। टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने इस बात की जानकारी दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में हुए ऑक्शन में कुल 20 खिलाड़ियों को खरीदा। अब टीम में कुल 23 खिलाड़ी हो गए हैं, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं और टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 21 वर्षीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्हें खरीदने की रेस में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम भी शामिल थी।
Trending
मुरलीधरन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, " अभिषेक हमारे शुरूआती योजनाओं का हिस्सा थे। वह पिछले सीजन अंदर-बाहर रहे, लेकिन अब हम चाहते हैं कि वह बड़ी जिम्मेदारी संभालें। हम चाहते हैं कि वह केन के साथ मिलकर ओपन करें। इससे हम टॉप में एक अच्छे बाएं हाथ और दाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी मिलेगी।”
मुरलीधरन ने आगे कहा, “निश्चित तौर पर इस सीजन हमारा लक्ष्य खिताब जीतना है, लेकिन हमें अगले तीन साल के लिए प्लान करना है। इसलिए हर टीम के लिए मेगा ऑक्शन बहुत महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि अभिषेक, प्रियम गर्ग और अब्दुल समद ज्यादा से ज्यादा योगदान दें और आगे चलकर टीम का चेहरा बनें।”
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
शर्मा ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू करते हुए इस युवा खिलाड़ी ने 19 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी। 2019 में वह ट्रेड के जरिए शिखर धवन के बदले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हुए थे।