आईपीएल 2022 में कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) सनराइजर्स हैदराबाद (Muttiah Muralitharan) के लिए ओपनिंग करेगें। टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने इस बात की जानकारी दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने हाल ही में हुए ऑक्शन में कुल 20 खिलाड़ियों को खरीदा। अब टीम में कुल 23 खिलाड़ी हो गए हैं, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं और टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने 21 वर्षीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। उन्हें खरीदने की रेस में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम भी शामिल थी।
मुरलीधरन ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा, " अभिषेक हमारे शुरूआती योजनाओं का हिस्सा थे। वह पिछले सीजन अंदर-बाहर रहे, लेकिन अब हम चाहते हैं कि वह बड़ी जिम्मेदारी संभालें। हम चाहते हैं कि वह केन के साथ मिलकर ओपन करें। इससे हम टॉप में एक अच्छे बाएं हाथ और दाएं हाथ के बल्लेबाज की जोड़ी मिलेगी।”