अभिषेक शर्मा ने पहला शतक ठोककर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,147 साल के इतिहास में ऐसा करनें वाले पहले क्रिकेट (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma T20I Record) ने रविवार (7 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में शानदार शतक जड़ा। अपने इंटरनेशनल करियर के दूसरे मैच में ही शतकीय पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली।
अभिषेक ने लगातार तीन छक्के जड़कर अपना शतत पूरा किया। इंटरनेशनल क्रिकेट ते 147 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक खिलाड़ी ने लगातार तीन छक्के जड़कर शतक पूरा किया है।
अभिषेक ने वेलिंग्टन मसाकादजा द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर की तीसरी,चौथी औऱ पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। हालांकि छठी और आखिरी गेंद पर वह आउट भी हो गए।